नवागढ़: दुरपा गांव के मेन रोड में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार शिक्षक की पत्नी की मौत, शिक्षक को आई चोट, FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक, तनौद गांव के कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि वे कसडोल के अवराई गांव में शिक्षक है। वे अपनी पत्नी भगवती साहू के साथ तनौद से मुड़पार गांव, षष्ठी कार्यक्रम में जा रहे थे। दुरपा गांव के मेन रोड के पास पहुंचे थे कि पीछे शिवरीनारायण की तरफ से आ रहे ट्रक ने ठोकर मारते हुए उसकी पत्नी भगवती साहू को कुचल दिया। इससे उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई।