सिवनी: भुरकल खापा गौवंश अवशेष मामला सुलझा, पुलिस ने बलिनो कार से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
Seoni, Seoni | Jan 21, 2026 सिवनी के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत भुरकल खापा औद्योगिक क्षेत्र के पास जंगल में मिले गौवंश अवशेष मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को हुए खुलासे में तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर तंत्र के आधार पर बलिनो कार से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, औजार व कुंदा जप्त कर आरोपियों का जुलूस निकाला।