रन्नौद: इंदार में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक फरियादी भगवान सिंह केवट निवासी ग्राम इन्दार ने पुलिस को बताया की मैं और अवधेश रघवंशी उसकी न्यू होण्डा साईन मोटरसाईकिल से इंदार से टीला खुर्द जा रहे थे। मोटरसाईकिल अवधेश रघुवंशी चला रहा था।मैं पीछे बैठा था।समय करीबन शाम सवा 7 बजे की बात है।की सामने से विशाल रघुवंशी अपनी कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया।