तमकुहीराज नगर पंचायत के अध्यक्ष जेपी गुप्ता की गाड़ी NH 28 पर फाजिलनगर में बने गढ्ढे में फस गयी। जिससे गाड़ी के दाहिने साइड का अगला व पिछला दोनों चक्का फट गया। इस हादसे में वह बाल बाल बचे, उन्होंने NHAI पर मनमानी का गम्भीर आरोप लगाते हुए गढ्ढे को तत्काल ठीक कराये जाने की मांग की है।