जगाधरी: दामला सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेने के बाद मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल सवार को भी चोटे आई है। जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।