तरहसी: दशहरा से पहले थाना प्रभारी आनंद राम की सख्ती, सुखरो व देल्हा में 100 किलो जावा महुआ और शराब के उपकरण नष्ट
Tarhasi, Palamu | Sep 27, 2025 तरहसी (पलामू)। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए तरहसी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस दल ने ग्राम सुखरो और देल्हा में छापेमारी कर करीब 100 किलो जावा महुआ, तैयार अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिए। थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि उन्हें