नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा सोफीपुर क्षेत्र में एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) डॉग केयर सेंटर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। महापौर कामिनी राठौर व नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के सतत प्रयासों से तैयार इस केंद्र में आवारा व निराश्रित कुत्तों की देखभाल, उपचार, टीकाकरण एवं नसबंदी की समुचित व्यवस्था की गई है।