कसिया: रामनगर सिकरिया गांव में घर में घुसकर पिटाई का आरोप, केस दर्ज
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर सिकरिया निवासी सविरुन निशा ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि वह 21 अप्रैल की सुबह घर में अकेली थी। इसी बीच उनके ससुर कादिर अली और उनके बेटे आकिब जावेद, मेराज सिद्दीकी और एकलाख अली घर में घुसकर पिटाई किए। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज जांच में जुटी है।