फतुहा: फतुहा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धनरूआ में एक भगोड़े आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया
Fatwah, Patna | Nov 16, 2025 फतुहा थाना पुलिस के द्वारा न्यायालय के आदेश पर धनरूआ थाना क्षेत्र के हिरन चक गांव में मुरारी ठाकुर के घर में इश्तेहार चिपकाया है। इस्तेहार ढोल पिटवाकर चिपकाए गया है। फतुहा थाना में आरोपी पर 388/ 20 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी पर एक किशोरी को भगाए जाने का आरोप है। आरोपी तभी से फरार चल रहा है। थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने बताया कि आरोपी हाजिर न होने पर कुर्की होगा