गिरिडीह SDPO जीत वाहन उरांव के नेतृत्व में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी के अगुवाई में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे पुलिस टीम के द्वारा अहिल्यापुर के बुद्धूडीह में अवैध डीजल कारोबारी के घर छापामारी कर कार्रवाई करते हुए करीब 400 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया।