ग्वालियर गिर्द: वैष्णो पुरम में सीवर का पानी फैला, देव उठनी एकादशी पर पार्षद ने गंदे पानी में बैठकर की पूजा
शहर की वैष्णो पुरम वार्ड 15 में इन दिनों सीवर के पानी की समस्या से लोग परेशान है वहीं गली में चल रही अवैध भैंस डेयरी से भी गोबर आदि सीवर के पानी में मिलकर लोगों को बीमार बना रहे हैं. जिससे यहां संक्रामक रोगों की आशंका बढ़ गई है. इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद देवेंद्र राठौर शनिवार को इस गंदे पानी में बैठ गए और उन्होँने अपना आक्रोश जाहिर किया.