बुदनी: नगर के वार्ड न 10 में फिर गहराया पानी संकट,नगर परिषद की लापरवाही से लोगों में आक्रोश #jansamsya
Budni, Sehore | Nov 8, 2025 नगर के वार्ड क्रमांक 10 में एक बार फिर पानी संकट गहराने से लोगों में आक्रोश है। आज सुबह नलों में पानी न आने के कारण मोहल्ले में हड़कंप मच गया। नल न चलने से स्कूल जाने वाले बच्चों को तैयार होने में भारी परेशानी हुई, वहीं कई लोग बिना स्नान किए ही अपनी ड्यूटी पर निकलने को मजबूर हुए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण आए दिन किसी न किसी त