गोलमुरी-सह-जुगसलाई: यूसिल ने साकची, घाटशिला और घाघीडीह जेल को तीन एंबुलेंस मुहैया कराई, साकची में डीसी ने सौंपी चाबी
जमशेदपुर के तीन प्रमुख जेल घाघीडीह मंडल कारा, साकची कारा और घाटशिला जेल को शनिवार को कैदियों की अधिक संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर सीएसआर के तहत टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन ने तीन एंबुलेंस मुहैया कराई है। एक बजे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तीनों एम्बुलेंस की चाबी कारा के अधिकारियों को सौंपी।