विजयनगर: विधायक वीरेंद्र सिंह ने मानपुरा, किराप व अन्य पंचायतों का दौरा किया, 2 घंटे श्रमदान करने का दिलाया संकल्प
सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित स्वच्छता अभियान में विधायक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को शाम 4 बजे तक मोयना,हरराजपुरा,बस्सी,मानपुरा व किराप का दौरा किया।विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली निकाली एवं श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।कानावत ने 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया।विधायक विकास रथ के साथ गांवों में पहुंचे है।