लालगंज: रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र में बेहटा चौराहा स्थित भादोरिया टी स्टॉल में चाय बनाते समय लगी भीषण आग
21 सितंबर 2025 रविवार 4:00 बजे रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के बेहटा चौराहा स्थित भादोरिया टी स्टॉल की दुकान में चाय बनाते समय लगी भीषण आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से आसपास मची अफ़रा तफरी आज ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे बगल में स्थित किराना की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया दुकान में रखा हजारों का सामान मोबाइल नदी जलकर राख हो गए आग