आंवला तहसील क्षेत्र में बुधवार सुबह पांच बजे से घना कोहरा छाया हुआ है। इसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम होने से वाहनों की गति धीमी हो गई, जिससे चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को भी घने कोहरे का सामना करना पड़ा।