हुज़ूर: रीवा: विद्यालय से शिक्षक नदारद, 6 बच्चे बिना एडमिशन लौटे, अनुपस्थित शिक्षकों का कराया जाए पंचनामा
स्कूल चलो अभियान पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया जैसी सरकार की व तमामत्वाकांक्षी योजनाओं में छात्र नहीं बल्कि स्कूल के शिक्षक ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। यह हम नहीं रीवा शहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोघर से निकलकर सामने आने वाली तस्वीर कह रही है। कहने को तो यह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही मूक बधेर छात्रावास घोघर दिव्यांग बच्चों के लिए लिंकशाला