नजीबाबाद: नजीबाबाद में दीपावली के मौके पर बाजारों में रही खूब रौनक, घाटी जीएसटी से जनता को मिली राहत
आज दिनांक 20 अक्टूबर5:00 दीपावली के मौके पर नजीबाबाद के बाजारों में खूब रौनक रही है। जीएसटी दरों में कटौती से बाजारों में नई जान फूंक दी है, जिससे व्यापारियों ने जीएसटी की प्रशंसा की है। दरअसल, जीएसटी दरों में कटौती से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें घट गई हैं, जिससे आम जनता को बजट में सहूलियत मिल रही है। इससे बाजारों में खरीदारी में बंपर वृद्धि देखी जा रही है, ।