आलोट: कृषि उपज मंडी में कम रही उपज की आवक, सोयाबीन का अधिकतम भाव ₹6850
Alot, Ratlam | Dec 22, 2025 आलोट कृषि उपज मंडी में सोमवार को उपज की कम आवक रही वही भाव में भी उतार-चढ़ाव देखा गया जिसमें सोयाबीन 3899 से 6850 व गेहूं 2440 से 2575 के बीच रहे वही लहसुन। 1700 से 14000 प्रति क्विंटल बीके प्याज 101 से 701 के बीच स्थिर रहा उक्त जानकारी मंडी सचिव द्वारा सोमवार शाम दी गई।