लूनकरनसर: 6 बीएचएम स्थित खेत में करंट लगने से विवाहिता की मौत
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के चक 6 बीएचएम कांकड़वाला में शुक्रवार दोपहर को विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका के पति देशराज पुत्र रामनारायण बिश्नोई ने बताया कि उसकी पत्नी संध्या खेत में रोज़मर्रा के कृषि कार्य में व्यस्त थी। दोपहर करीब 12 बजे वह गाय को पानी पिलाने के बाद भीगे हाथों से बिजली का स्विच बंद करने लगी, तभी करंट लग गया।