घनारी: नैहरियां स्कूल की छात्रा कनिका का टेबल टैनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
Ghanari, Una | Oct 30, 2025 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नैहरियां की छात्रा कनिका पुत्री ओम प्रकाश टेबल टैनिस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ द्वारा वीरवार दोपहर 12 बजे छात्रा को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य परसराम ने बताया कि राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता, जोकि जुब्बल में आयोजित हुई थी उसमें कनिका उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।