भवनाथपुर: भवनाथपुर में नदी में कुर्सी धोने गई 10 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका गांव स्थित तिनकोनिया टोला में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुल के पास नदी में डूबने से 10 वर्षीय पुष्पा कुमारी की मौत हो गई। मृतका बुका गांव निवासी दशरथ पासवान की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुष्पा कुमारी अपने घर से कुर्सी धोने नदी गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई।