मंडप: धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकार इशान भारद्वाज के नाम रही, दर्शकों को खूब नचाया
Mandap, Mandi | Apr 8, 2024 धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या इशान भारद्वाज के नाम रही उन्होंने एक के बाद एक गाने गाकर सबका मन मोह लिया । इशान भारद्वाज ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत शिवा रे कैलाशा से शुरू की और उसके बाद शिमलो लम्बे लारे, एक जणी गोजरी, चली कुड़मेट, बिंदरा वणा बोखेरी को जरिए, पंडतु, चिटटी चरेरी, उंचड़े कैलाशा रा राजा इत्यादि गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया|