बहराइच: बेलदारनटोला में कुत्ते ने हमला कर बालक को किया घायल
नानपारा के बेलदारनटोला में आक्रामक कुत्ते ने घर के आगे खेल रहे बालक पर हमला कर उसे नोच डाला। हमला होते ही लोग दौड़े। कड़ी मशक्कत से कुत्ते को खदेड़ा। घायल बालक को नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बहराइच अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज जारी है।