माण्डलगढ़: राजगढ़ गांव के पास अवैध ग्रेवल परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर जब्त
काछोला क्षेत्र में बढ़ते अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग ने आज सोमवार शाम करीब पांच बजे को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया राजगढ़ गांव के पास ग्रेवल से भरे दो डंपर पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर काछोला थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया कार्रवाई का नेतृत्व बिजौलिया खनिज विभाग के माइनिंग फोरमैन गिरिराज मीणा एवं जितेंद्र भारद्वाज ने किया टीम को लगातार