चैनपुर: चैनपुर में 251 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई
Chainpur, Gumla | Sep 22, 2025 चैनपुर में शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व भक्ति और उत्साह के साथ शुरू हो गया है।नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सफी नदी से श्री दुर्गा मंदिर तक 251 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिर पर मंगल कलश लिए जय माता दी के जयकारों के साथ यात्रा में भाग लिया। मंदिर परिसर में कलश स्थापना की गई।