अनगड़ा: टाटीसिलवे काली पूजा समिति द्वारा भव्य काली पूजा महोत्सव का आयोजन
Angara, Ranchi | Oct 21, 2025 टाटीसिलवे काली पूजा समिति द्वारा भाव काली पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्चछप शामिल हुए । मौके पर विधायक ने मां काली से समस्त क्षेत्र की शांति समृद्धि और कल्याण की कामना की ।