करकेली: मां जगत जननी काली माता मंदिर से भव्य झांकी के साथ जन जागरण बाइक रैली निकाली गई
Karkeli, Umaria | Nov 29, 2024 श्री बागेश्वर बालाजी सरकार की प्रेरणा से भारत वर्ष के महान संतों के सानिध्य में 21 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक सनातन हिंदू पदयात्रा की गई, इस पावन अवसर पर पूरे भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम नरवार 29 में काली मंदिर प्रांगण से जन जागरण बाइक रैली निकली गई सैकड़ो की संख्या में लोगों का जन समूह एकत्रित रहा ।