जांजगीर: देवरी–ससहा सड़क निर्माण की मांग तेज, ग्रामीण युवकों ने 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम, 10 दिसंबर को करेंगे चक्का जाम
देवरी से ससहा तक की जर्जर सड़क को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण युवकों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए तत्काल पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। युवकों ने बताया कि देवरी, खोरसी, नवागांव, देवरघटा क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से अवैध रूप से रेत परिवहन हो रहा है, जिससे सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। धूल और रेत के कारण ग्रामीणों को लगातार स्वास्थ्य समस्याओं का सामना।