डोमचांच क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से गरीब, असहाय और बुजुर्ग लोगों के लिए किसी भी तरह की ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। न तो सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए गए हैं और न ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की कोई पहल दिखाई दे रही है।