बैतूल नगर: पानी की समस्या से परेशान कचर बोह के ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर से की शिकायत <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
बैतूल जिले के आमला ब्लाक के कचर बोह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार दिन में तकरीबन 3 बजे अपर कलेक्टर को शिकायत देने पहुंची महिलाओं का कहना है कि गांव के जिस ढाने में वे रहती है वहां नल जल योजना के तहत पाइप लाइन तो लगी है लेकिन पानी नहीं आता मजबूरी में उन्हें वहां लगे हुए है पम्प का जंक युक्त पानी पीना पड़ रहा है। आज के पहले भी पानी को लेकर शिकायत की थी लेकिन