खोदावंदपुर: खाते में ₹10 हजार आते ही जीविका दीदियों के चेहरे खिले
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर की गई। शुक्रवार को दोपहर करीब बारह बजे इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खोदावंदपुर स्थित करपुरी भवन में दिखाया गया, जिसे बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और जीविका समूह से जुड़े सदस्य उत्साहपूर्वक देखने पहुंचे।