कटनी नगर: कटनी: अमदरा रोड पर बाइक गड्ढे में गिरने से युवक घायल, पिकअप से जिला अस्पताल में भर्ती
जिले की सीमा से सटे हुई मैहर जिले के अमदरा रोड मैहर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए उनकी बाइक अनियांत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी। घटना आज सोमवार दोपहर 2:50 मिनट पर घटित हुई।घायलो को पिकप वाहन क्रमांक एमपी- 28- जेडएन 6606 से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां तीनो युवकों का इलाज जारी है।