मधुपुर: दीपावली पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर की महिला सदस्यों ने पेश की सेवा की अनूठी मिसाल
मधुपुर में दीपावली के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर की महिला सदस्यों ने रामकृष्ण विवेकानंद अनाथालय,52 बीघा रोड,कालीपुर टाउन में बच्चों के बीच बर्तन,कॉपी,पेन,पेंसिल,लड्डू व पटाखों का वितरण कर सेवा का सुंदर उदाहरण पेश किया।वहीं मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के बीच लड्डू बांटे गए।कार्यक्रम ने “We Serve” के आदर्श वाक्य को साकार किया।