नांगल राजावतान: गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या पर विशिष्ट केंद्रीय कारागार श्यालावास में बंदियों ने मिट्टी से बनाई प्रेरणादायक सैंड आर्ट
विशिष्ट केंद्रीय कारागार श्यालावास में गुरु नानक की जयंती की पूर्व संध्या पर बंदियों ने मिट्टी से एक सुंदर सैंड आर्ट तैयार की। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया इस कलाकृति को बंदी कलाकार राजेश ने श्रद्धापूर्वक कारागृह परिसर की शुद्ध मिट्टी से तैयार किया। जिसमें संदीप गुप्ता ने सहयोग दिया। गुरु नानक की शिक्षाओं से प्रेरित होकर बंदियों ने यह सैंड आर्ट तैयार की