बरहट: मलयपुर में पुराने स्विमिंग पूल से निकला सांप, एक्सपर्ट बंटी सिंह ने किया सफल रेस्क्यू
Barhat, Jamui | Oct 14, 2025 बरहट प्रखंड के मलयपुर ट्रस्ट कॉलोनी स्थित पुराने स्विमिंग पूल में विशाल सांप देखा गया। कॉलोनी निवासी रंजीव कुमार उर्फ बब्बल सिंह के बुलावे पर सांप निकालने में एक्सपर्ट बंटी सिंह मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बाद में उसे बरहट के जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया। उक्त जानकारी मंगलवार को 11 बजे दी गई।