नीमडीह: तिलाईटाड़ में जंगली हाथी ने घर तोड़ा, चावल और आलू खा गया
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के में तिलाईटाड़ गांव में झूंड से बिछड़ कर दो हाथी ने बीते रात को जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने उत्पात मचाते हुए तिलाईटाड़ गांव के सम्राट मुदी, और महेन्द्र महतो का घर क़े दिवार तोड़ कर घर में रखे चावल व आलू खा गया. वही रोज रोज के हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं. ग्रामीण वनविभाग क़े प्रति काफी अक्रोशित हैं.