फतेपुर बनगई के मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारूल उलूम के अतिक्रमण वाले हिस्से पर हुई ध्वस्तीकरण हुई है। गाटा संख्या 1039 -1041 ग्राम समाज नवीन परती बंजर भूमि थी। वहीं तहसीलदार न्यायालय से धारा 67 के अंतर्गत बेदखली का आदेश हुआ था, इसके विरुद्ध DM न्यायालय पर मदरसा संचालक ने अपील की थी, जहां से अपील खारिज हुई। वही आज धवस्तीकरण की कार्रवाई हुई है।