शंभूगंज: शंभूगंज बाजार में पीएचइडी का पाइप फटने से सड़कों पर बहा हजारों लीटर पानी
शंभूगंज बाजार की सड़क पर पीएचइडी का सप्लाई पाइप फटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। शंभूगंज बाजार के ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे बताया कि इसकी शिकायत भी संबंधित विभाग के कर्मियों से लेकर पदाधिकारी तक से की गई है। लेकिन आज तक मरम्मत नहीं किए जाने के कारण पीएचइडी के सप्लाई से निकल रहा पानी सड़कों पर बह रहा है।