रातू: रातू झिरी रिंग रोड पर आनंदनगर कचरा डंप के पास ऑटो और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत
Ratu, Ranchi | May 6, 2025 मंगलवार सुबह 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रातू झिरी रिंग रोड स्थित आनंदनगर कचरा डंप के पास सोमवार की देर रात एक पियागो ऑटो जेएच01डीके-1788 और पिकअप वैन जेएच 07डी-6917 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. सूचना मिलने पर पीसीआर-29 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय