सीतापुर: खगसिया मऊ गांव में सड़क पर भरा पानी, गांव वाले पहुंचे, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने कहा- जल्द होगा प्रदर्शन
खगसिया मऊ गांव में में सड़क पर भरा हुआ है पानी गांव वालों को होती है समस्या गांव वाले संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पितेद्रर सिंह सिद्धू के पास पहुंचे और अपनी आप बीती बताइए। किसान नेता ने कहा कि आज तक इस गांव में नहीं कोई अधिकारी पहुंच नहीं कोई विधायक प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं किया गांव में प्रदर्शन किया जाएगा गांव में अधिकारियों को बुलाया जाएगा