गड़हनी: गड़हनी बाजार पर अतिक्रमण के डर से दो लोगों ने अपने मकान को जेसीबी से तोड़वाया
गड़हनी बाजार पर रविवार शाम 5 बजे तक अतिक्रमण के डर से खुद दो लोगों ने अपना अवैध बना मकान जेसीबी लगाकर तोड़वा लिया। क्योंकि रोज रोज मजिस्ट्रेट के द्वारा अल्टीमेटम दिया जा रहा था। ये डर 6 दिसम्बर को अतिक्रमण अभियान के बाद लोगों को पैदा हुआ है। अभी तक कई अवैध मकान स्टेट हाइवे सड़क के दोनों तरफ बना है ओ खुद नहीं हटाएंगे तो जबरन मापी कर तोड़ दिया जाएगा।