नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को स्मैक तस्करी के आरोप में एक बाईक सवार युवक को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस टीबड़ी रोड पर चेकिंग कर रही थी कि तभी टीबड़ी की ओर से एक बाईक सवार युवक आता दिखाई दिया, पुलिस को देख आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और बाईक भी सीज की गई है।