मोरी: मोरी पटवारी चौकी के सामने नाले में पानी बढ़ा
मोरी में पिछले 2 घंटे से लगातार तेज बारिश होने से पटवारी चोकी के सामने ऊपर से नाले में बरसात का पानी बढ़ा हैं, अभी तक क्षति की कोई सूचना नहीं है। वहीं भटवाड़ी प्रखंड अंतर्गत न्यूला गदेरा उफान पर है। जिससे गंगा भागीरथी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।