देेवगढ़: रोशनी के त्योहार में डूबा देवगढ़, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबने धूमधाम से मनाया दीपोत्सव का पर्व
रोशनी के त्योहार में डूबा देवगढ़: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सबने धूमधाम से मनाया दीपोत्सव का पर्व। देवगढ़ नगर में रोशनी का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। गली-मोहल्ले, बाज़ार और घर-आँगन, हर जगह रंग-बिरंगी रोशनी और जगमगाते दीयों की छटा देखने को मिली। शाम होते ही, नगर के हर कोने में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने जमकर आतिशबाजी की।