शिकोहाबाद: विजय दिवस की 54वीं वर्षगांठ, किसरांव के निवासी ने संघर्ष की यादें साझा की, 16 दिसंबर को हुआ था सीजफायर
विजय दिवस की 54वीं वर्षगांठ पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के एक नायक, 87 वर्षीय विजय सिंह ने उस भीषण संघर्ष की यादें ताजा कीं। फ़िरोज़ाबाद के ग्राम किसरांव निवासी विजय सिंह उस दौरान सेना की मेडिकल विंग में मोगा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि 15 और 16 दिसंबर 1971 की रात युद्ध अपने चरम पर था। चारों ओर धमाकों की गूंज से धरती हिल रही थी।