मेजा: मदरा टेला गंगाघाट पर ओवरलोड स्टीमर पर बैठ रहे यात्री, क्षमता से अधिक सवारियां, यात्रियों की जान जोखिम में
मेजा तहसील क्षेत्र के मदरा टेला गंगा घाट पर यात्रियों की जान जोखिम में है।यहां संचालित स्टीमर इंजन बोट क्षमता से कई गुना अधिक सवारी,बाइक और सामान के साथ नदी पार कर रहे।सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही।वही आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग12:00 केआसपास यात्री मीडिया से रूबरू होते हुए बताएं कि नाविकों से कम सवारी बैठाने का अनुरोध करते हैं लेकिन नहीं मानते।