शेखोपुर सराय: रहिचा गांव में धान के पुंज में आग लगने से किसान को ₹50 हजार का नुकसान
रहिचा गांव में मंगलवार की शाम अचानक धान से भरे पुंज में आग लग गई,जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 8बजे धान के पुंज से अचानक आग की लपटें उठने लगीं।आग देख ग्रामीण मौके पर जुट गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक धान से भरा पुंज पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस घटना में रहिचा गांव निवासी किसान हरीलाल चौधरी का था।