परबत्ता: परबत्ता में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त, खनन माफियाओं में हड़कंप
परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन और सफेद और लाल बालू की गैरकानूनी खरीद-बिक्री के खिलाफ खनन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। खनन विभाग की अधिकारी सपना कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।