चाईबासा पुलिस ने एटीएम कार्ड चोरी कर 1.50 लाख रुपये निकालने वाले बिहार के एक युवक प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेविक्विक का इस्तेमाल कर एटीएम कार्ड फंसाया और फिर हेल्पलाइन का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त किया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बिहार से गिरफ्तारी की। आरोपी ने अन्य अपराधों में भी संलिप्तता स्वीकार की है।